सिवान:बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे ही मतदान हो रहा है. बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम है. लेकिन है कि जैसे-जैसे समय बीतेगा भीड़ बढ़ेगी. वैसे काफी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए.
बिहार महासमर 2020: सिवान की 8 विस सीटों के लिए मतदान जारी, मैदान में हैं 115 प्रत्याशी - सिवान विधानसभा क्षेत्र
दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. सिवान की 8 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सिवान की कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है. जिसमें कुल 115 प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे हैं. सिवान के करीब 24 लाख जनता वोट के माध्यम से अपने प्रतिनिधि को चुनने का काम करेगी. लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार ने पूरे जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया है.
कोरोना गाइडलाइन का पालन
बता दें कि मतदान स्थल पर सुरक्षा के सारे प्रबंध कर दिए गए हैं. कोविड-19 को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के दृष्टि से सारे इंतजाम मौजूद हैं. कोविड-19 को देखते हुए निर्वाचन आयोग के तरफ से जो गाइडलाइंस दिए गए थे, उस कार्यपालन किया जा रहा है.