सीवान: प्रदेश के हाई प्रोफइल सीटों में सिवान भी एक है. यहां सुबह से मतदाताओं की लाइन वोट देने के लिए बूथों पर लगे हैं. ईटीवी संवाददाता ने मतदाताओं से इस चुनाव में मुद्दों को लेकर बात की. लोगों ने विकास को ही मुद्दा बताया.
सीवान में भी लोकतंत्र के महापर्व में लोगों का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले के कई बूथों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रहा है. आदर्श बूथ पर प्रशासन ने मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किया है. ईटीवी संवाददाता से बात करते वोटरों ने कहा कि देश का विकास ही उनका अहम मुद्दा है. इसके साथ ही अपराधमुक्त सीवान को भी मुद्दा बताया.