सिवान:आज कर सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाये जाते हैं. ऐसे में अपराधी भी कई बार हथियार लहराते नजर आ जाते हैं. साथ ही दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई बार ऐसे वीडियो को वायरल (Siwan Viral video) भी कर दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला सिवान से सामने आया है. यहां एक अपराधी ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपने कई वीडियो पोस्ट (Viral Video Of Criminal With Arms In Siwan) किए हैं.इन वीडियो को देख के साफ पता चलता है कि अपराधी के पास आधा दर्जन से भी ज्यादा हथियार हैं.
पढ़ें- सिवान में चली अंधाधुंध गोलियां, एक की मौत....इलाके में अफरा तफरी
हथियार लहराते अपराधी का वीडियो वायरल:वायरल वीडियो सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र स्थित कचनार गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी जलांधर महतो के पुत्र संजीत महतो के रूप में हुई है, जिसका संजीत चौहान के नाम से इंस्टा आईडी है. उसने यहां आधा दर्जन से ज्यादा हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट किए हैं.
हत्या का आरोपीहै संजीत महतो:बता दें कि बीते रविवार की रात एक युवक की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में संजीत महतो मुख्य आरोपी है. अब सोशल मीडिया पर हत्यारोपी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. ज्ञात हो कि सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में रविवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि उसके दोस्त के बाएं जांघ में गोली लगी थी. जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है.