बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हत्या के आरोपी को हथियारों का शौक, INSTA पर आधा दर्जन से भी ज्यादा हथियारों के साथ VIDEO VIRAL - etv news

सिवान में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपराधी हाथों में हथियार लहरा रहा है. बताया जा रहा है कि इस अपराधी की सोशल मीडिया में आधा दर्जन से भी ज्यादा हथियारों के साथ वीडियो है. इस पर हत्या का भी आरोप है. पढ़ें पूरी खबर..

Viral Video Of Criminal With Arms In Siwan
Viral Video Of Criminal With Arms In Siwan

By

Published : Aug 17, 2022, 1:02 PM IST

सिवान:आज कर सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाये जाते हैं. ऐसे में अपराधी भी कई बार हथियार लहराते नजर आ जाते हैं. साथ ही दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई बार ऐसे वीडियो को वायरल (Siwan Viral video) भी कर दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला सिवान से सामने आया है. यहां एक अपराधी ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपने कई वीडियो पोस्ट (Viral Video Of Criminal With Arms In Siwan) किए हैं.इन वीडियो को देख के साफ पता चलता है कि अपराधी के पास आधा दर्जन से भी ज्यादा हथियार हैं.

पढ़ें- सिवान में चली अंधाधुंध गोलियां, एक की मौत....इलाके में अफरा तफरी

हथियार लहराते अपराधी का वीडियो वायरल:वायरल वीडियो सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र स्थित कचनार गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी जलांधर महतो के पुत्र संजीत महतो के रूप में हुई है, जिसका संजीत चौहान के नाम से इंस्टा आईडी है. उसने यहां आधा दर्जन से ज्यादा हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट किए हैं.

हत्या का आरोपीहै संजीत महतो:बता दें कि बीते रविवार की रात एक युवक की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में संजीत महतो मुख्य आरोपी है. अब सोशल मीडिया पर हत्यारोपी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. ज्ञात हो कि सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में रविवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि उसके दोस्त के बाएं जांघ में गोली लगी थी. जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है.

पुलिस को है तलाश: मृतक की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के सिनसिनिया गांव निवासी मुन्ना यादव का 19 वर्षीय पुत्र राकेश यादव और जख्मी युवक की पहचान 20 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई थी. जिसके बाद इस मामले में संजीत महतो समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह प्राथमिकी मृतक के दोस्त सोनू कुमार के फर्द बयान पर हुई है.

एसपी का बयान: वहीं हथियारों के साथ वायरल हो रहे इस वीडियो पर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा का कहना है कि पुलिस के संज्ञान में अभी तक यह मामला नहीं आया था. ईटीवी भारत द्वारा ही उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. साथ ही सिसवन थाने को भी मामले की जांच करने को कहा गया है.

"हमारी जानकारी में अब तक यह मामला नहीं आया था. वायरल वीडियो की जांच कराने के साथ ही सिसवन थाना को भी जांच करने को कहा गया है."- शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी

बाजार से घर लौट रहे थे दोनों युवक : जानकारी के मुताबिक सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी उमा शंकर यादव के पुत्र राकेश यादव और उसका दोस्ता सोनू कुमार एकसाथ बाजार से घर लौट रहे थे. तभी सिमसिमिया जाने वाली मुख्य सड़क पर पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में एक गोली राकेश गर्दन में लगी तो वहीं सोनू को जांघ में गोली लगने से घायल हो गया. फायरिंग और शोर सुनकर आसपास के लोग भी भागने लगे. जिसका फायदा उठाकर बदमाश भी भीड़ में गायब हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details