सिवान:जिले के महावीरी मेले में हाथी के उत्पात मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक हाथी भीड़ के बीच जाकर लोगों को पटकता दिख रहा है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है.
गुस्से में गजराज ने लोगों को उठा-उठाकर पटका, वायरल हुआ VIDEO
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेले के दौरान एक हाथी चलते-चलते अचानक से गुस्सा जाता है. जिसके बाद वह भीड़ के बीच जाकर कई लोगों को पटकने लगता है. भीड़ के बीच खड़े एक युवक के सीने पर पैर रख देता है.
इधर-उधर भागते दिखे लोग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेले के दौरान एक हाथी चलते-चलते अचानक से गुस्सा जाता है. जिसके बाद वह भीड़ के बीच जाकर कई लोगों को पटकने लगता है. भीड़ के बीच खड़े एक युवक के सीने पर पैर रख देता है. जिसमें उसे काफी चोट आ जाती है. हाथी से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते देखे जा सकते हैं. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. हाथी के उत्पात का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.
ब्रिटिश शासन काल से लग रहा है मेला
बता दें कि महावीरी अखाड़े मेले का आयोजन ब्रिटिश शासन काल से किया जा रहा है. यह मेला आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है. कई जिलों के लोग इस मेले को देखने आते हैं. और इसे अपना समझ कर भाइचारे के साथ मेले का आनंद लेते हैं.