सिवान(आसांव): जिले में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान हुई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया. इसके अलावा करीब आधा दर्जन लोगों को भी चोटें आई है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
सिवानः मामूली विवाद में 2 गुटों के बीच फायरिंग, आधा दर्जन घायल - clash in siwan
मामूली विवाद में आसांव थाना क्षेत्र के दुदही और कानपाकड़ गांव के लोग आपस में भीड़ गए. इस दौरान हुई फायरिंग एक युवक के हाथ में गोली लगी. कुल आधा दर्जन घायल हुए है.
आसांव थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल आसांव थाना क्षेत्र के दुदही गांव के कुछ युवक सेना की तैयारी करते हैं. इसके लिए वे रोजाना अपने गांव से कानपाकड़ गांव तक दौड़ लगाता है. शनिवार को कानपाकड़ गांव के कुछ लोगों ने युवकों को दौड़ने से मना कर दिया. युवकों ने इसका विरोध किया तो मारपीट शुरू हो गई.
एक युवक के हाथ में लगी गोली
देखते ही देखते दोनों गांव के लोग आमने-सामने हो गए. इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले और फायरिंग भी की गई. एक युवक के हाथ में गोली गली है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.