सिवान: जिले के एक गांव के ग्रामीणों ने मनरेगा में धांधली का आरोप लगाया है. नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंच कर जांच करने की आश्वासन दी. जांच के आश्वासन के बाद ग्रामीणों को शांत कराया गया.
मनरेगा में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, BDO ने जांच का दिया आश्वासन - DDC
दारौंदा प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल के परिसर में मनरेगा के तहत जेसीबी से मिट्टीकरण का काम किया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया.
मामला जिले के दारौंदा प्रखंड के पाण्डेयपुर पंचायत का है. बताया जा रहा है कि यहां स्थित एक उत्क्रमित मिडिल स्कूल के परिसर में मनरेगा के तहत मिट्टीकरण का काम किया जा रहा है. इस काम की पैसा का निकासी कर ली गई है. मिट्टी भरने का काम मजदूरों से नहीं कराके जेसीबी से करवाई जा रही है. इसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया.
जांच का दिया आश्वासन
ग्रामीणों के विरोध के बाद मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंची. मनरेगा के तहत जेसीबी से मिट्टी की खुदाई का काम देख कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने उनको लिखित शिकायत भी दी. बीडीओं ने ग्रामीणों से डीडीसी स्तर की जांच करवाने की बात कही.