बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News : रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ प्यार.. लेकिन चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलना पड़ गया भारी - ETV bharat news

सिवान में अपने प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को गांव वालों ने देख लिया और पकड़ कर दोनों के सहमति से शादी कर दी. प्रेमी युगल की शादी कराए जाने की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में आग की तरह फैली और जोड़े की शादी देखने उमड़ पड़े.

सिवान में प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने करा दी शादी
सिवान में प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने करा दी शादी

By

Published : Jun 15, 2023, 3:49 PM IST

सिवान में प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने करा दी शादी

सिवान:बिहार सिवान में लवर्स से मिलने उसके घर पहुंचे ब्वायफ्रेंड को लोगों ने पकड़ा लिया और गांव के मंदिर में दोनों की शादी करा दी. मामला सिवान के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द का है. जहां प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर दोनों परिवारों और प्रेमी युगल के सहमति से उसरी खुर्द स्थित इंद्र देव बाबा के मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती को साक्षी मानकर शादी करा दी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, दोनों की मंदिर में करा दी शादी

एक वर्ष से चल रहा प्रेम-प्रसंग:प्रेमी जीरादेई गांव निवासी दूधनाथ साह का पुत्र नीरज कुमार और प्रेमिका उसरी खुर्द निवासी दारोगा साह की पुत्री सुनीता कुमारी के बीच 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ब्यावफ्रेंड नीरज अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. इसकी भनक पड़ोस के लोगों को लग गई. गांव के लोगों ने रंगे हांथ दोनों को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू की. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रेमी के घरवालों को देते हुए उन्हें उसरी खुर्द गांव बुलवाया. दोनों परिवारों की आपसी रजामंदी से ग्रामीणों द्वारा उसरी खुर्द स्थित इंद्रदास बाबा के मंदिर में भगवान को साक्षी मान शादी कराई गई.

प्रेमिका से एक साल पहले एक शादी में हुई थी मुलाकात:प्रेमी नीरज ने बताया कि वो अपनी प्रेमिका सुनीता से करीब 1 वर्ष पूर्व एक शादी में मिला था. उसके बाद दोनों ने फोन पर बातचीत करनी शुरू की. ये बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गया.वे दोनों छुप-छुप कर मिलने लगे.अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव जाता था जहां मंगलवार के दिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर उसकी शादी करा दी. इस दौरान वर पक्ष और वधु पक्ष समेत दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

"हमलोग दोनों परिवारों की आपसी रजामंदी से शादी किए हैं. हम दोनों ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे दोनों परिवारों की बदनामी हो. हमदोनों ने भगवान को साक्षी मानकर शादी की है. हम दोनों एक दूसरे के साथ खुश रहेंगे."-नीरज, प्रेमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details