सिवान में प्रेमी जोड़े की शादी सिवान: बिहार के सिवान में प्रेमिका के बुलाने पर मिलने के लिए पहुंचे प्रमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. लोगों ने दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. लड़की के घर वाले शादी का प्रस्ताव लेकर लड़के के घर पहुंचे. जहां लड़के वालों की ओर से एक लाख रुपये दहेज की मांग की गई. जिसके बाद लड़की के घर वाले वापस लौट आए. मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की शादी स्थानीय मंदिर में करवा दी (Villagers Caught Couple Married In Siwan).
ये भी पढ़ें- बांका में प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर शादी कर ली
प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा: पूरा मामला जिले के पचरूखी थाना क्षेत की है. जानकारी के मुताबिक प्रमिका के बुलाने पर प्रेमी उससे मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा था. जहां गांव वालों ने दोनों को एक साथ मिलते हुए देख लिया. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और इसकी जानकारी दोनों के घर वालों की दिया. जिसके बाद लड़की पक्ष के लोग लड़के पक्ष के यहां शादी का प्रस्ताव लेकर गये.
मंदिर में कराई शादी: लड़का पक्ष की ओर से एक लाख रुपये की डिमांड की गई. जिसपर लड़की वालों ने असमर्थता दिखाते हुए लौट आए. जिसके बाद प्रेमी जोड़े के राजी होने पर ग्रामीणों और लड़की पक्ष के लोगों ने दरौंदा के हनुमान मंदिर में शादी करा दी. मंदिर परिसर में हुए इस शादी का वीडियो वायरल हो रहा है.
"मेरी पुत्री सरस्वती कुमारी से मिलने पखरेड़ा गांव निवासी शंकर गांव में आता था. उसकी चाची का मायका कमसड़ा गांव में होने के कारण वो अक्सर यहां आता था. इसी बीच दोनों में प्रेम हो गया. सोमवार को मिलने के लिए आए थे. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और दोनों को दरौंदा लाये. शंकर के परिजन को भी बुला लिया गया और दोनों की हनुमान मंदिर में शादी करा दी गयी."-संजय महतो, लड़की के पिता