बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: बच्चा चोरी के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा, आरोपी को किया पुलिस के हवाले

सीवान में बच्चा चोरी करने वाले शख्स को ग्रामीणों ने धर दबोचा है. आरोपी को पकड़कर पहले तो गांव वालों ने जमकर पिटा फिर उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

बच्चा चोर

By

Published : Sep 7, 2019, 10:56 PM IST

सीवान: जिले में बच्चा चोरी की अफवाह लगातार सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली शेखपट्टी गांव से सामने आया है. जहां बच्चा चोर के संदेह में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

बच्चा चोर को देखने के लिए उमड़ी भीड़

ग्रामीणों को हुआ संदेह
बच्चे के पिता के मुताबिक पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव में एक 30 वर्षीय युवक आया और शिक्षक शाहनवाज आलम के बेटे मोहम्मद फरीद को मदारी दिखाने के बहाने बहला-फुसला कर अपने साथ ले जाने लगा. बच्चे ने उस युवक के साथ जाने से मना कर दिया. लेकिन उसके बाद भी बच्चा चोर उसको अपने साथ ले जाने के लिए विवश करने लगा. यह घटना देख ग्रामीणों को संदेह हुआ और मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

बच्चा चोरी के आरोप में शख्स को ग्रामीणों ने पकड़ा

ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोच
ग्रामीणों का शोर-शराबा सुनकर बच्चा चोरी का आरोपी मोहम्मद मंजूर भागने लगा और लोग उसका पीछा कर जसौली मानसिंह टोला स्थित विद्यालय के पास आरोपी मोहम्मद मंजूर को धर दबोचा. उसके बाद आरोपी की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चा चोरी के आरोपी को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई. पुलिस ने 10 वर्षीय मोहम्मद फरीद के पिता मोहम्मद शाहनवाज आलम के आवेदन पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details