बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे सिवान, पंचमुखी शिव मंदिर में की पूजा - etv bihar news

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा दो दिवसीय दौरे पर सिवान पहुंच गये. इस दौरान उन्होंने पहले दिन महादेवा स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की. जिसके बाद वे जीरादेई के लिए रवाना हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे सिवान
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे सिवान

By

Published : Nov 25, 2021, 12:29 PM IST

सिवान: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) दो दिवसीय दौरे पर सीवान पहुंच (Siwan News) गये हैं. पहले दिन विजय कुमार सिन्हा शहर के महादेवा स्थित पंचमुखी शिव मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के साथ दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह, गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे.


इसे भी पढ़ें : 'नशा, अपराध, बाल श्रम, बाल विवाह और दहेज मुक्त समाज का संकल्प', तारकिशोर प्रसाद ने ली शपथ

पूजा अर्चना करने के बाद विजय कुमार सिन्हा जीरादेई के लिए रवाना हो गए. जहां जीरादेई स्थित भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक गांव से अपने नैतिक एवं सामाजिक संकल्प अभियान की शुरूआत करेंगे. उसके बाद शहर के टॉउन हॉल में युवा-संसद' कार्यक्रम सहित शहर के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. विधानसभा विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कहा की 17वीं विधानसभा का आज एक वर्ष पूरा हुआ है.

विधानसभा अध्यक्ष सिवान पहु्ंचकर मंदिर में की पूजा- अर्चना

'लोकतंत्र के सबसे बड़े प्रहरी भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के धरती से हमारा पांच सामाजिक और नैतिक संकल्प शुरुआत होनी है. लोकतंत्र में हमारा संवैधानिक अधिकार कर्तव्य पर एक बहस भी युवाओं के बीच शुरू होगी. कल संविधान दिवस भी है जिसको लेकर पूर्व संध्या पर इस धरती से कार्यक्रम का प्रारंभ कर रहे हैं. आज राजनीति की स्वछता और सुशासन के लिए युवाओं के बीच संदेश देने के लिए राष्ट्रवाद के प्रेरणा के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं.':- विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष

बता दें कि पांच नैतिक संकल्पों में (नशा, अपराध, बालश्रम, बाल विवाह और दहेज), पांच सामाजिक वरदानों से युक्त (स्वच्छता, योग आयुर्वेद, जल संचय, प्रकृति और विरासत) तथा पांच सामाजिक सम्मानों से पूर्ण (डिजिटल साक्षर, स्वरोजगार प्रेरक, रोजगार सृजनकर्ता, सामाजिक योद्धा और सेवा समर्पणदाता) होगा.

ये भी पढ़ें: मेरा परिवार नशा मुक्त और अपराध मुक्त है की तख्ती घर के बाहर लगाएं लोग: विजय सिन्हा

ABOUT THE AUTHOR

...view details