सिवान: सिवान में मुखिया पति प्रदीप तिवारी की हत्या के बाद परिजनों से मिलने बुधवार काे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा दरौंदा (Vijay Kumar Sinha in Siwan) पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदीप तिवारी के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान महाराजगंज सांसद और दरौंदा विधायक सहित कई लोग मौजूद रहे. परिजनों से मुलाकात (Vijay Kumar Sinha met Pradeep Tiwari family) के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि थाना प्रभारी की सुस्ती और लापरवाही के कारण मुखिया पति प्रदीप तिवारी की जान गई है.
इसे भी पढ़ेंः बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सिवान SP की बड़ी कार्रवाई, दरौंदा SHO कैप्टेन शहनवाज हुसैन को किया निलंबित
नेता प्रतिपक्ष ने कहा-बिहार में जंगल राज के बाद गुंडा राज. परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिएः थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिए और हत्यारों पर कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति को जब्त की जाए. इसके साथ ही जब्त संपत्ति को इस पीड़ित परिवार को मुआवजा के रूप में दिया जाना चाहिए. ये सरकार सुनिश्चित करे कि हत्या का दौर घटेगा. इस सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. राज्य में जंगलराज के बाद अब गुंडा राज कायम हो गया है. बता दें कि मुखिया पति की हत्या के बाद सीवान एसपी की बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी काे निलंबित कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः'जब तक अपराधियों का एनकाउंटर नहीं होगा, सिवान में अपराध रुकने वाला नहीं'- श्याम बहादुर
बाजार से लौटने के क्रम में अपराधियों ने मार दी थी गोलीः सिवान में मुखिया पति प्रदीप तिवारी की हत्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. सोमवार शाम बाजार से घर लौटने के दौरान अपराधियों ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के गांव के समीप मुखिया बबिता देवी के पति प्रदीप तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया था. मृतक के घर में मातम पसरा था. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.