सिवान: बिहार के सिवान मेंविजिलेंस का छापा (Vigilance raid in Siwan) पड़ा है. यह छापा मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री विभाग के AIG के घर पर आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर पड़ा है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री विभाग के AIG प्रशांत कुमार के नई बस्ती महादेवा स्थित आवास पर पटना से आई विजिलेंस की 8 सदस्यीय टीम सुबह 5 बजे से ही छापेमारी कर रही है. उनके घर से भारी मात्रा में कैश और जेवरात बरामद हुए हैं. उनके खिलाफ विशेष निगरानी विभाग में 15/2022 के तहत 13(1)(b) r/w 13(2) r/w 12 of PC एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: सहायक जेल आईजी रूपक कुमार के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, मिली रहीं नोटों की गड्डियां
सिवान में विजिलेंस का छापा:विशेष निगरानी विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कार्यकाल में विभिन्न जगहों पर पब्लिक सर्वेंट ऑफ गवर्नमेंट ऑफ बिहार के तहत सब रजिस्टार और रजिस्टार के पद पर रहते हुए 2 करोड़ 6 लाख 80 हजार से अधिक की संपत्ति अर्जित की है. अवैध रूप से कमाए गए पैसे कुछ चल और अचल संपत्ति में इन्वेस्ट किए गए हैं.
विशेष निगरानी कोर्ट से अनुमति के बाद छापा:विशेष निगरानी विभाग के द्वारा विशेष निगरानी कोर्ट से अनुमति प्राप्त करने के बाद आज इनके कार्यालय, घर के अलावे पटना, मुजफ्फरपुर और सिवान के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अब तक इनके ठिकानों से क्या कुछ बरामद हुआ है, यह कह पाना मुमकिन नहीं है. लेकिन छापेमारी के दौरान नगद और ज्वेलरी के अलावे कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिस का मूल्यांकन किया जा रहा है.
AIG के घर विजिलेंस का छापा ये भी पढ़ें:बिहार में पूर्णिया SP दयाशंकर के ठिकानों पर निगरानी का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला