बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: स्टेज पर ऑउट ऑफ कंट्रोल हुए नीतीश के चहेते नेता श्याम बहादुर, 360 डिग्री लचकाई कमर... - ईटीवी न्यूज

सिवान में पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह (Former MLA Shyam Bahadur Singh) के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो बार बालाओं के साथ मस्त होकर डांस कर रहे हैं. वो डांसर्स के साथ मस्ती के मूड में नाच रहे हैं. हालांकि उनको कुछ लोग पकड़े हुए भी हैं ताकि वो गिर ना पड़े. देखें वीडियो...

सिवान में पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह के डांस का वीडियो वायरल
सिवान में पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह के डांस का वीडियो वायरल

By

Published : Oct 6, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 5:15 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में सीएमनीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के चहेते जदयू के पूर्व विधायक श्याम बाहदुर सिंह (Former JDU MLA Shyam Bahadur Singh) बार बालाओं के साथ जमकर डांस किए जिसका वीडियो वायरल (Former MLA Shyam Bahadur Singh Dance Video Viral) हो रहा है. वीडियो में वो लेडिज डांसर्स के साथ सटकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. नीतीश कुमार के ये चहेते पूर्व जदयू विधायक एक बार फिर सुर्खियो में हैं. पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह का बार बालाओं के साथ नाचते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: CM नीतीश के पूर्व MLA का 'डर्टी डांस', नर्तकियों संग खूब लचकाई कमर

JDU के पूर्व विधायक के डांस का वीडियो वायरल :घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के सप्तमी को यानी कुछ दिन पहले तरवारा थाना क्षेत्र के सकरा बाजार पर देवी पंडाल में पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम चल रहा था. उसी बीच श्याम बहादुर सिंह भी चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे थे, फिर क्या था जमकर उन्होंने डांसर्स के साथ डांस किए. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो नाचते-नाचते लेडीज डांसर्स के साथ कमर हिला रहे हैं.

रंगीन मिजाज के हैं पूर्व विधायक श्यम बहादुर सिंह :गौरतलब है कि श्याम बहादुर सिंह जो बड़हरिया के पूर्व विधायक होने के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी भी माने जाते हैं. वो मिजाज के भी काफी रंगीन बताए जाते हैं. कहीं भी किसी प्रोग्राम में वो मौजूद हो और डांस हो रहा हो तो वो अपने आप को नहीं रोक पाते और जमकर डांस करते हैं. इसके पहले भी उनका कई वीडियो वायरल हो चुका है. पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह का ये नया वीडियो नही है, इसके पहले भी कई बार जब विधायक थे तब भी इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा है.

Last Updated : Oct 6, 2022, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details