बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिश्वत लेते CO कार्यालय की महिला ऑपरेटर कैमरे में कैद, Video Viral - female operator of co Office taking bribe in Siwan

सिवान में एक वीडियो तेजी से वायरल हो (Siwan Viral Video) रहा है. वीडियो में सिवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के अंचल कार्यालय की एक महिला ऑपरेटर घूस लेते हुए नजर आ रही है. मामला पब्लिक में आने के बाद प्रखंड के CO ने जांच के आदेश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में रिश्वत लेते अंचल कार्यालय की महिला ऑपरेटर का वीडियो
सिवान में रिश्वत लेते अंचल कार्यालय की महिला ऑपरेटर का वीडियो

By

Published : Nov 13, 2022, 8:38 PM IST

सिवान:बिहार में रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रहा. रोजाना किसी ना किसी सरकारी कार्यालय से रिश्वत लेते वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहा है. ऐसा ही एक मामला सिवान जिले के हसनपुरा प्रखंड में सामने आया है. जहां के अंचल कार्यालय के एक महिला ऑपरेटर का किसी व्यक्ति से घूस लेते हुए वीडिय वायरल (Female Operator Of CO Office taking bribe In Siwan) हो रहा. महिला ऑपरेटर का नाम रेणु कुमारी है. मामले ने जब तूल पकड़ा तो सीओ ने जांच के लिए आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें:VIDEO: नालंदा में अपराधियों का तांडव, हाथों में हथियार लेकर फायरिंग करते दिखे बदमाश

पैसे बढ़ाने की बात कह रही महिला ऑपरेटर: वायरल वीडियो में महिला ऑपरेटर रिश्वत लेती साफ नजर आ रही है. जबकि ऑडियो में वह बोलती हुई सुनाई पड़ रही है कि थोड़ा और मनी बढ़ाइए. अंचल कार्यालय में रिश्वत लेकर जमीन के कागजात इधर-उधर कराने की भी बात सामने आई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं.

"मामला संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो के जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच कर दोषियों पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी"-प्रभात कुमार, CO, हसनपुरा

सीओ ने दिए वायरल वीडियो के जांच के आदेश: वायरल वीडियो के बाद कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे. ऐसे में हसनपुरा प्रंखड के सीओ प्रभात कुमार ने वायरल वीडियो के जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया था. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details