बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: आर्केस्ट्रा में बंदूक लहरा डांस करते युवक का वीडियो वायरल, दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - सिवान न्यूज

आर्केस्ट्रा में हथियार लहराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक आर्केस्ट्रा नर्तकी के साथ बंदूक लहराते हुए जमकर नाच रहा है. मामले में युवक पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

raw
raw

By

Published : May 18, 2021, 1:04 AM IST

Updated : May 18, 2021, 6:59 AM IST

सिवान: जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर तमंचे पर डिस्को करते एक युवक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आर्केस्ट्रा नर्तकी के साथ एक युवक हथियार लहराते हुए थिरक रहा है. इस दौरान किसी ने इस करतूत का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दो लोगों के खिलाफ ममला दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियो आंदर प्रखंड के असांव थाना क्षेत्र के बहादुर पतेजी गांव के एक शादी समारोह का है.

जिसकी जानकारी होते ही आंदर सीओ रामेस्वर राम ने थानाध्यक्ष से जांच का निर्देश दिया. जिसके बाद वायरल वीडियो को लेकर गांव के चौकीदार राधेश्याम मांझी के लिखित बयान पर पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत बारात मालिक और आर्केस्ट्रा में हथियार लहराते युवक पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई.

ये भी पढ़ें-नई नवेली दुल्हन के हाथ में भी थमा दिया पिस्टल और फिर कराई फायरिंग, वीडियो वायरल

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
इस संबंध में थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि थाना क्षेत्र के पतेजी बहादुर गांव में रामसागर यादव की पुत्री की 14 मई को बारात आई थी. जिसमे लॉकडाउन में आर्केस्ट्रा का आयोजन कर भीड़ जुटाई गई. आर्केस्ट्रा में गांव के ही एक युवक नर्तकी के साथ हथियार लेकर डांस करने लगा. जिसका वीडियो वायरल होने लगा है.

ये भी पढ़ें-हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो पर कार्रवाई, लाइसेंसी हथियार के साथ डॉक्टर गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
मामले पर गांव के चौकीदार से जानकारी मांगी गई. जिस पर चौकीदार राधेश्याम माझी के बयान पर लॉकडाउन में भीड़ जुटाने, डीजे बजाने, आर्केस्ट्रा का आयोजन कराने, तथा नर्तकी के साथ बिना मास्क पहने हाथ में बंदूक लिए डांस करने को लेकर बारात मालिक राम सागर यादव और श्रवण सिंह का 19 वर्षीय पुत्र लूटन सिंह उर्फ दीपांशु पर महामारी एक्ट के तहत कांड संख्या 73/21 दर्ज की गई है. इस मामले पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

देखें वीडियो
Last Updated : May 18, 2021, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details