बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में वाहन जांच अभियान, वसूला गया 1.41 लाख रुपया जुर्माना - गोपालगंज मोड़ और मैरवा रोड पर चेकिंग

सिवान में परिवहन विभाग की टीम ने गोपालगंज मोड़ और मैरवा रोड में वाहन जांच अभियान चलाया. इस जांच के दौरान करीब 66 वाहनों से एक लाख 41 हजार 500 रुपया जुर्माने की वसूली की गई.

वाहन चेकिंग
वाहन चेकिंग

By

Published : Jan 12, 2021, 4:50 AM IST

सिवान: जिला मुख्यालय में परिवहन विभाग की टीम ने गोपालगंज मोड़ और मैरवा रोड में वाहन जांच अभियान चलाया. इस जांच के दौरान करीब 66 वाहनों से एक लाख 41 हजार 500 रुपया जुर्माने की वसूली की गई. इस अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह और एमवीआई अर्चना कुमारी ने बड़े वाहनों को रोक कर यात्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया. उन्होंने मास्क की भी जांच की. बिन मास्क के पाए जाने पर जुर्माना भी किया.

जांच अभियान से बाइक चालकों में मचा हड़कंप

जांच अभियान के दौरान गोपालगंज मोड़ से गुजरने वाले सभी वाहनों की कागजात, हैलमेट व मास्क का जांच की गई. साथ ही पुलिस ने बाइक रोककर चालकों की तलाशी ली. इस कार्रवाई को देखकर दिनभर बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा. चालक मुख्य सड़क को छोड़ शहर की पतली गलियों का सहारा लेते रहे.

चालकों से 1.41 लाख वसूला गया जुर्माना

जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने बताया कि अभियान लगातार पूरे जिले में चलाया जा रहा है. बगैर कागजात, हैलमेट और मास्क के सड़कों पर चलने वाले चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई और सरकारी नियमों के अनुसार जुर्माना वसूला जाएगा. जांच के दौरान करीब करीब 1.41 लाख रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details