सिवानःदेश भर में आज गुरुवार को राम नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा शोभा यात्रा और जुलूस निकाला जा रहा है. सिवान के जामो थाना क्षेत्र में ऐसे ही एक जुलूस के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो गयी. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दी गयी. इस उपद्रव के दौरान किसी के भी चोटिल होने की सूचना नहीं है. जुलूस में प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारियों द्वारा स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया. वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है.
इसे भी पढ़ेंः Ramanavami 2023: मसौढ़ी में मुस्लिम भाइयों ने राम भक्तों को पिलाया शरबत, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल
"कोई आपसी झड़प नहीं हुई है और ना ही किसी को किसी प्रकार का जख्म हुआ है. पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. पुलिस द्वारा दोनों समुदाय के वैसे लोगों के विरुद्ध आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है, जो इसके लिए जिम्मेदार थे"- शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान
क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज दिनांक 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर जामो बाजार थाना क्षेत्र में जुलूस निकाली गयी थी. जुलूस में करीब 40 लोग शामिल थे. इसके लिए लाइसेंस भी लिया गया था. जुलूस जामो थाना क्षेत्र के भलुही से शांतिपूर्ण तरीके से गुजर रही थी. तभी करीब 5-6 मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति जुलूस के निर्धारित रूट को छोड़कर दूसरे संप्रदाय के एक मोहल्ले में प्रवेश कर गए.
स्थिति नियंत्रण मेंः जिसके बाद पुलिस ने इन युवकों को रोका. वे लोग मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए. लावारिस मोटरसाइकिल को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. कुछ देर के लिए वहां भगदड़ मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आपसी झड़प की भी सूचना मिल रही है. हालांकि पुलिस ने इंकार किया है. सीवान एसपी ने बताया कि कोई झड़प नहीं हुई है. पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है.