सिवानः यूपी के एक बड़े कपड़ा व्यवसायी का टहलने के दौरान देवरिया जिले से अपहरण कर लिया गया (UP Businessman Recovered From Siwan) था. टहलने के दौरान उसका अपहरण किया गया था. अपहरणकर्ताओं के मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिहार और यूपी पुलिस की स्पेशल टीम ने सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर से व्यवसायी को सकुशल बरामद किया. बरामद अपहृत व्यवसायी को यूपी पुलिस की स्पेशल टीम अपने साथ लेकर चली गई.
पढ़ें-गया में लूट और अपहरण को अंजाम देने वाले 4 शातिर यूपी से गिरफ्तार, ज्वेलरी भी बरामद
देवरिया से कपड़ा व्यवसायी का हुआ था अपहरणःअपहृत की पहचान देवरिया जिले के कपड़ा व्यवसायी मनोज कुशवाहा के रूप में की गई है. टहलने के दौरान उनका अपहरण किया गया था. बताया जा रहा है कि अपहरण के बाद व्यवसायी को लेकर अपराधी उत्तर प्रदेश से लेकर सिवान जिले में आ गये थे. व्यवसायी के घर वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही यूपी पुलिस ने अपराधियों को लोकेट किया. इस दौरान अपराधियों का लोकेशन बिहार सीमा में दिखा रहा था.