बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: बेखौफ चोरों ने 3 दिनों में 4 घरों में की चोरी, लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश

सिवान में नगर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर के पास एक सप्ताह में चोरों ने आंगनबाड़ी सेविका के घर चोरी कर लाखों का सामान चुरा लिया. तो वहीं, दूसरे दिन शेखर सिनेमा के पास स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर हजारों का सामान चुरा लिया.

3 दिनों में 4 घरों में चोरी
3 दिनों में 4 घरों में चोरी

By

Published : May 16, 2020, 1:42 PM IST

Updated : May 16, 2020, 3:24 PM IST

सिवान:जिले में शुक्रवार देर रात चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला गुलजार बाजार में एक मकान में घुसकर कमरे का दरवाजा तोड़ हज़ारों की चोरी कर ली. जबकि उस मकान के अन्य कमरों में कई लोग थे. इसके बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने घर में रखे करीब 40 हजार के गहने और 4 हजार रुपये की चोरी कर ली. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी.

3 दिनों में 4 घरों में हुई चोरी
बता दें कि इसी मुहल्ले में पिछले 3 दिनों में 4 घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिससे मुहल्लेवासियों में आक्रोश है. गुलजार बाजार निवासी रामावती देवी ने बताया कि चोरों ने उनके घर से मोबाइल को चोरी कर ली. तो वहीं, इसी मुहल्ले के निवासी लक्ष्मण सिंह कुशवाहा ने बताया कि चोरों ने उनके घर से मोबाइल और 500 रुपये चुरा लिए. इसको लेकर मुहल्ले के लोग काफी परेशान हैं. मुहल्ले के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताकर विरोध किया.

पेश है रिपोर्ट

चोरी की घटना से ग्रामीण परेशान
स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के ही अम्बेडकर नगर के पास इसी सप्ताह चोरों ने आंगनबाड़ी सेविका के घर चोरी कर लाखों के सामान चुरा लिए. तो वहीं दूसरे दिन पहले शेखर सिनेमा के पास स्थित एक दुकान का शटर तोड़ हजारों का सामान चुरा लिया. जिसकी वजह से सिवान के लोग सहमे हुए हैं. वहीं, कुछ लोगों में घटना को लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है.

आक्रोशित ग्रामीण
Last Updated : May 16, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details