बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में सात साल के बालक के साथ अप्राकृतिक दुराचार का आरोप, मोबाइल का लालच देकर फुसलाया था - ETV Bharat Bihar News

सिवान में सात साल के बालक के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण का मामला सामने आया है (Unnatural sex with seven year old boy in Siwan). इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. पीड़ित बालक के परिजन चार दिन से आंदर थाना के चक्कर काट रहे है.

यौन शोषण
यौन शोषण

By

Published : Sep 16, 2022, 6:05 PM IST

सिवानः जिले में सात साल के एक मासूम के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है (Unnatural sex with seven year old boy in Siwan). घटना आंदर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां, कथित रूप से उसी गांव के 22 साल के युवक ने बहला फुसलाकर बालक के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण किया. किशोर के पिता के अनुसार घर से कुछ ही दूरी पर पंचायत भवन है. जहां उनका सात साल का बेटा खेल रहा था. उसी के आसपास वारदात को अंजाम दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः VIDEO: सिवान में छात्रा से की छेड़खानी, भीड़ ने मुर्गा बनाकर शिक्षक को पीटा

मोबाइल देने के बहाने किया यौनशोषणः गांव के ही 22 वर्षीय नीरज मोबाइल दिखाने के बहाने से बच्चे काे बुला कर ले गया. उसे मोबाइल दे दिया. मोबाइल दिखाने के बदले उसके साथ यौन शोषण किया (Sexual abuse child by luring mobile in Siwan). पीड़ित बालक रोता हुआ घर आया और माता पिता से आपबीती बतायी. परिजन पूछताछ के लिए आरोपी के घर गए तो उन लोगों ने पीड़ित के पिता की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उनके सिर में गंभीर चोट आई है. घायलावस्था में पीड़ित के परिजन आंदर थाना गए और थाने में आवेदन दिया.

पांच दिन बीत जाने के बाद भी FIR नहींः पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक ना ही मामले की जांच की है और ना ही प्राथमिकी दर्ज की है. परिजनाें ने बताया कि पीड़ित किशोर का मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल लेकर गये थे. लेकिन, वहां चिकित्सक द्वारा मामला चार दिन पहले का होने की बात कहते हुए मेडिकल करने इनकार कर दिया. अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है (FIR not registered in child sexual abuse case ). इस मामले में आंदर थाना के प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details