सिवान:बिहार के सिवान में एक अज्ञात शव बरामद (unknown dead body found in Siwan) हुआ है. घटना दरौंदा थाना (Daraunda police station) क्षेत्र के धनाडीह मोड़ की है. शव एक दुकान के छत पर पड़ा हुआ था. जिसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें:पूजा के लिए मंदिर गए थे मां-बाप, घर लौटे तो इकलौते बेटे का फंदे से लटका मिला शव
दुकान की छत पर मिला शव :जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के धनाडीह मोड़ के पास एक दुकान के पीछे लावारिस हालात में साइकिल पड़ी थी. साइकिल पर थैला था, जिसमें कुछ कपड़े रखे हुए थे. दुकानदार ने साइकिल के मालिक की खोजबीन शुरू की. लेकिन काफी देर बाद भी साइकिल के मालिक का पता नहीं चला. जिसके बाद दुकान की छत पर जांच के लिए दुकानदार गया तो देखा कि एक व्यक्ति बिना कपड़े पहने सोया हुआ है. काफी देर तक जगाने के बाद भी व्यक्ति नहीं उठा तो पुलिस को सूचना दी गई.