सिवान :केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) सोमवार को 2 दिवसीय दौरे पर सिवान पहुंचे थे. सिवान भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उन्होंने नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. बिहार में बीजेपी की ओर से सीएम उम्मीदवार के सवाल उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाला. गिरिराज सिंह ने कहा कि हमने जिसे सीएम चुना वो ही नकली सीएम निकल गया तो हम क्या करें. हमने जिसे हनुमान समझ कर सीएम बनाया था, वे गंगुवा हनुमान निकल गये. इस दौरान पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, गोरेयाकोठी विधायक देवेशकान्त सिंह भी मौजूद थे.
पढ़ें-बोले गिरिराज सिंह.. नीतीश कुमार PM मैटेरियल क्या.. मुख्यमंत्री मैटेरियल भी नहीं हैं..
बिहार बन रहा स्लीपर सेल का अड्डाः केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में आतंकवादियों के लिए स्लीपर सेल तैयार हो रहा (Terrorist Activities In Bihar) है. पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई कनेक्शन मिलने के बाद इसका नेटवर्क राज्य 13 जिले में मिला. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार 2013 में आप ही के समय में नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की हत्या के लिए पटना के गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट हुआ. क्या मेरे विधायक, मेरे नेता इसके खिलाफ न बोलें क्योंकि आप सहज हो रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता और मैं इसका विरोध करेंगे, मैं इसका विरोध करूंगा. मेरे जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता जो भी मुझे संज्ञा देनी है दीजिये लेकिन मैं आतंकवाद का, स्लीपर सेल का विरोध करता रहूंगा.
"पूर्वांचल के 500 से ज्यादा स्कूलों में शुक्रवार को बंद रहता है. कलेक्टर का कार्यालय पूछिये संडे को बंद रहता है. यही नहीं सभी कार्यालय रविवार को बंद रहता है. लेकिन ये मजहबी बंद शुक्रवार को हो रहा हैं. हमने एक देश एक कानून लाया. जब हम इनके मजहबी कानून, सरिया कानून का विरोध करता हूं तो हमें सांप्रदायिक कहा जाता है. शुक्रवार की स्कूलों में छुट्टी को लेकर मैं पहले भी इसका विरोध करता रहा हूं. अब तो विपक्ष में आ गए हैं. अब खुलकर विरोध करेंगे."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
शाहनवाज हुसैन रेप नहीं कर सकते हैंःशाहनवाज हुसैन पर लगे रेप के आरोप पर उन्होंने कहा कि शाहनवाज हुसैन को जानता हूं. ये आरोप सब गलत हैं. वे व्यक्तिगत तौर पर ऐसा कभी नहीं कर सकते. बिहार की जनता नीतीश कुमार के उस चेहरे से जानना चाहता है जो कहा कि 20 लाख लोगों को रोजगार कब देंगे. जहां तक मुझे मालूम है पहली कैबिनेट में उन्होंने उर्दू शिक्षकों की बहाली को प्राथमिकता देने का काम किया है. उनके लिए संस्कृत शिक्षक या जिन शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया गया उन्हें नियमित करने का माद्दा इस सरकार में नहीं है.
'नीतीश सीएम मैटेरियल बने ही नहीं, पीएम मैटेरियल क्या बनेंगे?': केंद्रीय मंत्री (Giriraj Singh ON CM Nitish) ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब वे कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. वे अंतिम बार मुख्यमंत्री बने हैं. तेजस्वी सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए नीतीश को पीएम मैटेरियल बता रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम मैटेरियल बने ही नहीं, पीएम मटेरियल क्या बनेंगे?
पढ़ें-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आरोप.. बिहार में होता है आतंकवादियों का स्लीपर सेल तैयार