सिवान:जिले में बीती रात कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान दिनेश यादव के रूप में हुई है. जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. हालांकि, गोली किसने मारी है. इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना नौतन थाना क्षेत्र के ए कलाम टोला की है.
सिवान: अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - siwan crime news
बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश यादव पचलखी बाजार से अपने घर वापस लौट रहा था, तभी घात लगाए अपराधियों ने एकलाम टोला के पास गोलियों से भून डाला. जिससे आसपास इलाके में सनसनी फैल गई.
अपराधिओं ने मारी गोली
बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश यादव पचलखी बाजार से अपने घर वापस लौट रहा था, तभी घात लगाए अपराधियों ने एकलाम टोला के पास गोलियों से भून डाला. इस घटना से आसपास इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी श्रीनिवास यादव घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत जिले के वरीय अधिकारियों से बात कर इसकी सूचना दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं घटना स्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने इसके बारे में जानकारी ली. हालांकि गोली क्यों मारी गई. इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. वहीं पुलिस ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.