बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में तेज रफ्तार ट्रक ने आधा दर्जन लोगों को कुचला, एक की मौत.. भागने के दौरान ट्रक गड्ढे में पलटा - सिवान में अनियंत्रित ट्रक ने छह लोगों को कुचल दिया

सिवान में अनियंत्रित ट्रक ने छह लोगों को कुचल दिया. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क को जाम कर दिया. घायलो का इलाज सिवान के सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 20, 2022, 9:59 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 11:58 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में सड़क हादसा (Road Accident in Siwan) हुआ है. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने आधा दर्जन लोगों कुचल (truck crushed half a dozen people) दिया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना पचरुखी थाना एवं सराय ओपी थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें-Road Accident in Katihar: साइकिल से जा रहे किशोर को ट्रक ने रौंदा, मौत

मृतक की हुई पहचान:सड़क हादसे (truck trampled people in Siwan) का शिकार हुए मृतक की पहचान चरुखी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी शिववचन राम के रूप में हुई है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा लेकिन गड्ढे में जा गिरा. वहीं घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया है. स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है.

गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम:हादसे के बाद गुस्साए भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. घटना में घायल लोगों की पहचान चाँप गांव निवासी मो.अली, पचरुखी निवासी हरेंद्र मांझी, फिरोज आलम, पटना निवासी चन्दन कुमार और ऑटो चालक के रूप में हुई हैं. घायलों का इलाज सीवान के सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी घायलों की हालात नाज़ुक बतायी जा रही है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाकर मामला शांत करवाया और घटना की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें-कश्मीर से सेब लेकर उड़ीसा जा रहा था ट्रक, बिहार में पलटा तो लोगों ने लूट लिया, देखें VIDEO

Last Updated : Oct 20, 2022, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details