बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शोभा की वस्तु बनी स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले के सदर अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन - Health Minister inaugurated ultrasound machine in siwan

सिवान सदर अस्पताल को आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन 24 जनवरी 2019 को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने उद्घाटन कर दिया था. जो अब मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन बंद होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों को नही मिल रहा लाभ

By

Published : Sep 14, 2019, 3:17 PM IST

सिवानःसूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के गृह जिले के सदर अस्पताल में लगभग 25 दिनों से अल्ट्रासाउंड बंद है. इस वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इसके लिए मरीजों को निजी अल्ट्रासाउंड में जाना पड़ रहा है. जहां उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ती है. अल्ट्रासाउंड बंद होने से गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट अल्ट्रासाउंड का सहारा लेना पड़ रहा है.

डॉ०अशेष कुमार, सिविल सर्जन

25 दिनों से बंद पड़ा है अल्ट्रासाउंड मशीन
सिवान सदर अस्पताल को आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन 24 जनवरी 2019 को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने उद्घाटन कर दिया था. जो अब मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. वहीं, जब इस संबंध में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड की डॉक्टर रश्मि मातृत्व अवकाश को लेकर छुट्टी पर हैं. इस वजह से अल्ट्रासाउंड बंद पड़ा है. जल्द ही किसी अन्य को कार्यभार देकर अल्ट्रासाउंड खुलवा दिया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री जी ने तो कर दिया अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन, पर लोगों को नही मिल रहा लाभ

लोगों को कब मिलेगा अल्ट्रासाउंड का फायदा
वहीं, समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने सिविल सर्जन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिविल सर्जन की मिली भगत से लोगों को निजी अल्ट्रासाउंड में भेजा जा रहा है. इसके लिए सिविल सर्जन को मोटी रकम निजी अल्ट्रासाउंड के संचालक देते हैं. बहरहाल मामला जो भी हो पर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि महीनो से बंद पड़ा अल्ट्रासाउंड कब शुरू हो पता है और इसका फायदा गरीब लोगों को कब मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details