बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: नेवारी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने 2 युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत - two youth died in road accident

सीवान के नेवारी मध्य विद्यालय के समीप मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को रौंद डाला. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. इनके मौत के बाद परिजन ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Mar 24, 2021, 1:21 AM IST

सीवान: रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी मध्य विद्यालय के समीप मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को रौंद डाला. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के पटखौली निवासी स्वर्गीय मंगरू यादव पुत्र दिनेश यादव और रामपुर सरेया निवासी शारदानंद यादव का पुत्र अवधेश यादव है.

ग्रामीण.

पढ़ें:चोरी के आरोप में नाबालिग को पेड़ से लटका कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, 2 की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दिनेश और अवधेश यादव किसी काम से रघुनाथपुर के नेवारी की तरफ बाइक से गए थे. इस क्रम में नेवारी मध्य विद्यालय के समीप स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवकों को सामने से रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई है.

परिजन ने मुआवजे की मांग की

मुआवजे की मांग
वहीं, हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क पर खड़े होकर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. गुस्साए लोग मृतकों के परिवार को मुआवजे देने की मांग कर रहे थे. हालांकि, पुलिस और अधिकारियों के प्रयास से किसी तरह जाम को खत्म कराया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, सड़क हादसे की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details