बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: सदर अस्पताल में बच्चा चोरी के आरोप में 2 महिला गिरफ्तार - सिवान सदर अस्पताल

सिवान के सदर अस्पताल में दो महिलाओं पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगा, जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गिरफ्तार दोनों महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है.

siwan
बच्चा चोरी के आरोप में दो महिला गिरफ्तार,

By

Published : Feb 9, 2020, 8:20 PM IST

सिवान: जिले के सदर अस्पताल में शनिवार रात डिलीवरी कराने आई महिला ने बच्चा चोरी के आरोप में 2 महिलाओं को पकड़ लिया. जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

'डीएम से जनता दरबार में आई थी मिलने'
बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला पचरुखी थाना क्षेत्र के सरौती निवासी देवहारी देवी खुद को आंगनबाड़ी सेविका बता रही है. उसने बताया कि वो 117 कोड संख्या पर कार्यरत है. वो सिवान डीएम से जनता दरबार में मिलने आई थी. लेकिन डीएम से मुलाकात नहीं होने पर वो सदर अस्पताल में रुक गई. उसने बताया कि 2016 में सदर अस्पताल में उसके नाती का जन्म हुआ था, उसी बेड पर वो जाकर सो गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित ने बताया कि बच्चा चोरी के आरोप में दोनों महिला को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में आरोपी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details