बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर, एक ड्राइवर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - Two trucks collided in siwan

बिहार के सिवान जिले में दो ट्रकों के बीच भयंकर टक्कर (Siwan Truck Accident) हो गई. जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, तो दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

two trucks collide
two trucks collide

By

Published : Sep 5, 2022, 1:11 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में दो ट्रकों की सीधी टक्कर (Two trucks collided in siwan) हो गई. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. हादसा सुबह के समय मैरवा ओवर ब्रिज पर हुआ. मृतक की पहचान देवरिया जिले के रामपुर कारखाना सिरसिया निवासी बिपिन यादव के तौर पर हुई है.

यह भी पढ़ें- ट्रक की टक्कर से परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा की मौत, दो अन्य जख्मी


तेज रफ्तार ने ली जान: सिवान के मैरवा ओवर ब्रिज पर ये भयंकर हादसा सुबह के समय हुआ. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक काफी तेज रफ्तार से आ रहे थे. स्पीड इतनी तेज थी कि दोनों ने कंट्रोल खो दिया और आमने-सामने की जबर्दस्त टक्कर हो गई. जिसमें एक ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल है. मृतक की पहचान देवरिया जिले के रामपुर कारखाना सिरसिया निवासी बिपिन यादव के तौर पर हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल ट्रक ड्राइवर की पहचान छपरा जिले के मांझी ताजपुर निवासी संजय यादव के रूप में हुई है.

"दोनों ट्रक काफी तेज रफ्तार से आमने-सामने से आ रही थी. जिसके बाद नजदीक आने पर दोनों ने नियंत्रण खो दिया और आपस में टकरा गए, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक के सामने का नक्शा ही बदल गया. वहीं दोनों ड्राइवर उसी ट्रक में फंस गए." -ग्रामीण

मौके पर पहुंची पुलिस: घटना के बाद असपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे दोनों ड्राइवर को निकाला गया. जिसमें एक की मौत हो गई थी, वहीं दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- छपरा में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दो की मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details