बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News : दो बहनों की डूबने से मौत.. परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्णिया में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. दो बहन पानी भरे गड्ढे में डूब गई. इस कारण दोनों की मौत हो गई. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही, तो परिजन ने साफ इंकार कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 15, 2023, 3:34 PM IST

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में दो किशोरी की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि एक गड्ढे में बरसात का पानी जमा था उसी में दो बहन नहाने गई थी. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गई. इससे दोनों बहनों की मौत हो गई. दोनों बहन आपस में चचेरी बहन है. यह घटना जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव की है. मृतका की पहचान नाज खातून और नाजिया के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें :सिवान में जिउतिया कर रही महिला नहाने के दौरान भतीजे के साथ तालाब में डूबी, दोनों की मौत

परिवार का पोस्टमार्ट कारने से इंकार : घटना की जानकारी मिलती ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. इसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. स्थानीय थाना पुलिस अध्यक्ष राजेश कुमार सीओ अमन कुमार परिजन से मिलने के लिए घर पर पहुंचे और शव की पोस्टमार्टम करने की बात कही. मगर परिजन ने साफ इंकार कर दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष ने परिजनों से लिखित आवेदन लिया और अंतिम संस्कार करने की बात बताई.

तैरना नहीं जानती थी बच्चियां : मृतक बच्ची के पिता इरशाद खान ने बताया कि नाज अपनी चचेरी बहन नाजिया के साथ घर के बगल में बने बड़े गड्ढे में नहाने गई थी. उस गड्ढे में बरसात का पानी जमा था. दोनों को तैरना नहीं आता था. इस कारण दोनों डूब गई. नाज की उम्र 12 वर्ष और नाजिया की 13 वर्ष बताई गई. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन दौड़ कर गड्ढे के पास पहुंचे और दोनों बच्ची को बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

"बच्चों की थोड़ी सी लापरवाही की वजह से बड़ी घटना हो जाती है. घर के आस-पास बड़े गड्ढे रहने पर परिजन को भी सतर्क रहना चाहिए. खासकर जिस घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं, उन्हें सतर्कता रहना चाहिए". - राजेश कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details