सिवान:सिवान में रविवार की रात एक सड़क हादसे में इंटर के दो छात्रों की मौत (two students died in road accident in siwan) हो गई है जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. यह सड़क हादसा (road accident in siwan) सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के छक्का टोला के समीप हुआ. एक पिकअप ने बाइक सवार तीन छात्रों को कुचल डाला. इसमें 2 छात्रों की मौत हो गई. वहीं, एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया.
मृतक की पहचान गोपालगंज जिला के मांझा थाना थाना क्षेत्र के धर्म परसा गांव निवासी संजीत मांझी और मिथिलेश कुमार साह के रूप में की गई है. वहीं, मांझा गांव निवासी दीपू कुमार यादव घायल हो गया है. बताया जाता है कि ये तीनों इंटर की परीक्षा देने वाले थे. इनकी परीक्षा गोपालगंज जिला के हथुआ में होनी थी. जहां ये तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर इंटर की परीक्षा के लिए हथुआ में मकान देखने के लिए गए हुए थे.
ये भी पढ़ें:जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह पर BJP आग बबूला, CM से की पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग