सिवान:बिहार के सिवान में नवविवाहिता की मौत के बाद परिजनों को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला हुआ है. दो दिन की दुल्हन की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगमा किया. समझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया गया जिसमें एक एएसआई समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के संबंध में मृतिका के परिजनों ने बताया कि राममणी देवी की शादी 29 मई को मर्दापुर के रहने वाले राकेश कुमार से हुई थी. शादी के अगले दिन ही राजमणी देवी की तबियत खराब हो गई. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिर सदर अस्पताल से एक निजी क्लिनिक वेलकम नर्सिंग होम में डॉक्टर अहमद अली के यहां भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में ही महिला की मौत हो गई.
पढ़ें-नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वाले फरार
एक एएसआई समेत दो पुलिस कर्मी घायल: महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. घटना शहर के महादेवा स्थित वेलकम नर्सिंग होम का है जहां डॉक्टर अहमद अली के यहां एक नवविवाहिता राजमणी देवी को इलाज के लिए उसके परिजनों ने एडमिट कराया था. महिला की मौत के बाद परिजनों ने आक्रोश में आकर काफी हंगामा किया. वहीं सूचना पर समझाने पहुंची पुलिस टीम की मकान मालिक अरविंद सिंह से गाड़ी के रखने को लेकर कहासूनी शुरू हो गई.
क्या कहती है पुलिस: नगर थाना प्रभारी सुदर्शन राम के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मकान मालिक से कहा कि पहले बयान हो जाने दो तब गाड़ी रखना. जिसके बाद मकान मालिक पुलिस टीम पर भड़क गया और उसने हांथ चला दिया. देखते ही देखते पुलिस पर कुर्सी, टेबल, रॉड और लाठी-डंडे से हमला किया गया. जिससे वहां भगदड़ मच गई, इसमें एक एएसआई समेत दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज सिवान के सदर अस्पताल में चल रहा है. यह घटना बीती देर रात की है, इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि मरीज की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर लाठी, डंडे और रॉड से क्लीनिक के स्टाफ के द्वरा हमला किया गया है.
"नवविवाहिता की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत की सूचना पुलिस टीम निजी क्लिनिक पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस टीम पर लाठी, डंडे और रॉड से क्लीनिक के स्टाफ के द्वरा हमला किया गया है."- पुलिस