बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान के दरौली में सड़क हादसों में गई दो लोगों की जान - ईटीवी बिहार न्यूज

सिवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र (Darauli police station ​​Siwan) में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत (two killed in road accident) हो गई. पहली दुर्घटना रघुनाथपुर रोड छावनी के पास हुई तो दूसरी रामनगर में हुई है.

सिवान अस्पताल जहां होना है शवों का पोस्टमार्टम
सिवान अस्पताल जहां होना है शवों का पोस्टमार्टम

By

Published : Jul 14, 2022, 5:14 PM IST

सिवान : सिवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों (road accident in siwan) की जान चली गई. एक घटना दरौली थाना क्षेत्र (Darauli police station area) के रघुनाथपुर रोड छावनी के पास हुई तो दूसरी घटना रामनगर के पास. यहां पिकअप की टक्कर से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें -सिवान में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दही बेचने जा रहा था पंचानंद :दरौली रघुनाथपुर रोड छावनी के पास पंचानन्द चौहान नाम के एक अधेड़ व्यक्ति को तेज पिकअप ने धक्का मारकर घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल भर्ती कराया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जब वहां मौजूद लोगों ने पिकअप का पीछा किया तो पिकअप चालक कुछ दूर जाकर पिकअप छोड़कर फरार हो गया. पंचानंद साइकिल से दही बेचने जा रहा था. पंचानंद की पत्नी कल्पतिया देवी ने बताया कि पंचानद ही एकमात्र कमाने वाले थे.अब घर चलाना मु्श्किल है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव:दूसरी घटना दरौली थाना क्षेत्र जे रामनगर की बताई जा रही है. वहां एक अज्ञात वाहन एक व्यक्ति को धक्का मारकर फरार हो गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसकी पहचान बलहू पंचायत के रामनगर निवासी राज किशोर राजभर ऊर्फ सचिन राजभर के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details