सिवान: जिले में आपसी विवाद में भी खुलेआम गोलीबारी हुई है. इस घटना में 2 लोग घायल हुए हैं. दोनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
सिवान: आपसी विवाद में चली गोली, 2 लोग घायल - दो लोगों को गोली मारी गई
सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव में आपसी विवाद में दो लोगों को गोली मारी गई है. जिसमें से एक व्यक्ति के पेट में गोली लगी है, वहीं, दूसरे व्यक्ति के हाथ से गोली छूकर निकल गई.
दो लोगों को मारी गई गोली
घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव की हैं. जहां पर आपसी विवाद में दो लोगों को गोली मारी गई है. जिसमें से एक व्यक्ति के पेट में गोली लगी है, वहीं, दूसरा एक मजदूर था. उसके हाथ से गोली छूकर निकल गई. घायल व्यक्ति जुड़कन निवासी राजीव कुमार भगत उर्फ तारकेश्वर भगत है. जिसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया हैं.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे में बताया जाता है कि एक दिन पहले महिलाओं का आपस में झगड़ा हुआ था. उसी विवाद को लेकर मंगलवार को बात आगे बढ़ गई. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में 2 लोगों को गोली लगी है. फिलहाल घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.