सिवान:बिहार के सिवान जिले में आपसी विवाद (Mutual Dispute) में भतीजे ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला आंदर थाना (Andar Police Station) क्षेत्र के कुशहरा मीरपुर गांव का है. यहां आपसी विवाद में भतीजे ने अपने ही चाचा को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है. वहीं, आक्रोशित लोगों ने भतीजा को भी पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया हैं. जबिक एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें -सिवान में स्वर्ण व्यवसाई को अपराधियों ने मारी गोली
मृतक की पहचान मीरपुर निवासी मुन्नी साह के पुत्र सत्यदेव साह के रूप में हुई है. वहीं उसके भतीजे की पहचान इन्द्रासन गोंड के पुत्र ओमप्रकाश गोंड के रूप में हुई है. जबकि इस घटना में सत्यदेव साह का पुत्र उपेंद्र गोंड के रूप में हुई हैं.
घटना कें संबंध में बताया जाता है कि उपेंद्र गोंड और ओमप्रकाश गोंड का पैसे का लेनदेन का विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर आज दोनों चचेरे-भाई लड़ रहे थे. तभी ओमप्रकाश गोंड चाचा के बीच आ गया. इस दौरान चाचा और भतीजे में भी कहा सुनी होने लगी. इसी क्रम में ओमप्रकाश गोंड (भतीजे) ने अपने चाचा सत्यदेव को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ओमप्रकाश गोंड को पकड़ लिया और पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
उपेंद्र गोंड ने बताया कि ओमप्रकाश गोंड के घर की लड़की का एक युवक से प्रेम प्रसंग था. युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था, जिसके बाद पकड़ाए युवक की जमकर पिटाई हुई और वो बाइक छोड़कर भाग गया था. बाइक छुड़ाने के एवज में लड़का ने कुछ पैसे दिए थे. उसी पैसे के विवाद में आज झगड़ा हुआ और भतीजे ने अपने ही चाचा को गोली मार दी.
घटना की सूचना मिलते ही आंदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर भेज दिया हैं. वहीं, सिवान नगर थाना पुलिस घायल से फर्द बयान ले रही हैं.
यह भी पढ़ें -बेटे के अपहरण का केस नहीं उठाने पर पिता को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर