बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आसमानी कहर: सिवान में वज्रपात से 2 व्यक्तियों की मौत, पसरा मातम - आकाशीय बिजली से मौत

सिवान जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है. बचा दें कि ये दोनों लोग खेत की ओर जा रहे थे. वहीं घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.

वज्रपात
वज्रपात

By

Published : Jun 16, 2021, 8:11 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. यह घटना गोरेया कोठी थाना क्षेत्र (Goreya kothi Police Station Area) के सिसई टोला मुरारपुर में घटित हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों मृतक खेत की ओर जा रहे थे. तभी अचानक आकाशीय बिजली (Thunderclap) की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:Bihar Weather Update: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात से 13 लोगों की मौत

खेत की और जा रहे थे दोनों
घटना में दोनों मृतकों की पहचान सिसई गांव निवासी बृजकिशोर प्रसाद और शोभन चौधरी के रूप में हुई हैं. बता दें कि दोनों व्यक्ति खेत की ओर जा रहे थे. तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

ये भी पढ़ें:Bihar Weather Update: वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चे समेत 5 की मौत

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने दोनों व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सुपौल में भी हुई मौत
बता दें कि बिहार के सुपौल जिले में 15 जून को वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई थी. पिपरा थाना क्षेत्र (Pipra Police Station Area) के दुबियाही पंचायत के वार्ड नंबर 05 लालपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी. महिला के बारे में बताया जाता है कि वह खेत में मूंग तोड़ रही थी, उसी दौरान वो ठनके की चपेट में आ गई.

भागलपुर में तीन की हुई थी मौत
वहीं 13 मई को बिहार के भागलपुर जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य झुलस गया था. सूत्रों ने बताया कि यहां बलुआचक गांव के रहने वाले चार लोग खेतों में मवेशी चराने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए सभी एक पेड़ के नीचे जाकर छिप गए. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीनों की मौत हो गई.

इस वर्ष वज्रपात ने बरपाया कहर-

ABOUT THE AUTHOR

...view details