सिवानःजिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने एवं गोलीबारी करने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से बंदूक, गोली एवं स्मैक की पुड़िया बरामद की गयी. पकड़ाये बदमाशों में बड़हरिया थाना क्षेत्र निवासी वजीर अहमद और गोपालगंज निवासी मतीश पासवान है. इन पर कुछ दिन पहले कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी की मांग करने और फायरिंग कर जान से मारने को धमकी (Arrested for extortion and firing in Badharia) देने का आरोप है.
इसे भी पढ़ेंःसिवान में कैमरामैन की हत्या, फोटो खींचकर घर लौटने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली
दो माह पहले जेल से छूट कर आया थाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बदमाश दो माह पहले ही जेल से छूट कर आया है. 20 माह बाद उन्हें जमानत मिली थी. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के अनुसार वह फिर से जुर्म करने लगा था. आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस गिरोह का सरगना सद्दाम हुसैन है. सीवान एसपी ने बताया कि वजीर अहमद पहले भी होमगार्ड हत्या मामले में जेल जा चुका है. इन लोगों के पास से एक बंदूक, चार गोली एवं 40 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है. फिलहाल इन लोगों को जेल भेज दिया गया है.