बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: तेज रफ्तार कार एक दुकान में जा घुसी, मौके पर महिला दुकानदार और ग्राहक की मौत - Road Accident in Siwan

सिवान में तेज रफ्तार ने दो लोगों की जान (Two Killed in Road Accident in Siwan) ले ली. तेज रफ्तार कार एक दुकान में घुस गयी जिससे दुकान में मौजूद महिला दुकानदार और एक ग्राहक की मौत हो गयी.

two Killed in road accident in Siwan
two Killed in road accident in Siwan

By

Published : May 28, 2022, 5:30 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में तेज रफ्तार का कहर(Road Accident in Siwan) एक बार फिर देखने को मिला है. तेज रफ्तार कार किराना दुकान में घुस गयी. दुकान में उस वक्त एक ग्राहक और महिला दुकानदार मौजूद थे जिनकी कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर आगजनी की.

पढ़ें-बेगूसराय में एक महिला की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार डंपर ने कुचला

तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि हुसैनगंज थाना के हथौड़ा गांव में तेज रफ्तार कार से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार सीधे एक किराना स्टोर में जा घुसी. इस हादसे में दुकान पर बैठी महिला समेत एक ग्राहक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान 48 वर्षीय हरेन्द्र प्रसाद एवं महिला दुकानदार 53 वर्षीय मुनरी देवी के रूप में हुई है. घटना आंदर सिवान के मुख्य सड़क की है.

दो लोगों की मौत:आपको बता दें कि हथौड़े गांव के मेन सड़क पर एक किराना दुकान है जिसके मालिक सूर्यदेव भगत बताये जा रहे हैं. जब यह हादसा हुआ तो उनकी पत्नी मुनरी देवी दुकान पर बैठी थी. तभी एक ग्राहक भी उस दुकान पर पहुंचा. इसी दरम्यान तेज रफ्तार से आ रही महिन्द्रा कार सीधे दुकान में घुस गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है.

आक्रोशितों ने किया हंगामा: घटना के बाद चालक मौका देखकर कार छोड़कर फरार हो गया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. मुख्य सड़क पर आगजनी कर सड़क को घंटों तक जाम कर रखा गया. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी जिसके बाद मौके पर पदाधिकारी पहुंचे और किसी तरह से समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-गया में अज्ञात महिला की सड़क हादसे में मौत से भड़के लोगों ने ट्रक फूंका, अब डेड बॉडी ढूंढ रही पुलिस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details