बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में खिलेगा 'हिना' का रंग या चलेगा 'कविता' का  जादू - JDU

छठे चरण में सिवान सीट हॉट केक बना है. दो बाहुबलियों की पत्नियां चुनावी मैदान में है. कविता सिंह और हिना शहाब के बीच रोचक मुकाबला है.

मतदान करते वोटर्स

By

Published : May 12, 2019, 1:34 PM IST

सिवान: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण में सिवान लोकसभा सीट पर लड़ाई काफी दिलचस्प है. इस बार एनडीए से जेडीयू के टिकट पर दरौंधा की विधायक और बाहुबली अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह की लड़ाई पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब से है जो आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

हिना और कविता के बीच छिड़ी है जंग
सिवान की धरती देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की धरती के नाम से जानी जाती है.बीतते वक्त के साथ बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया. यह सीट इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. सिवान में इस बार दो महिला प्रत्याशी आमने सामने हैं. कविता सिंह और हिना शहाब के बीच रोचक मुकाबला है.

सिवान से संवाददाता आलोक की रिपोर्ट

वोटिंग को लेकर उत्साह
स्थानीय लोगों में भी वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है. लोग दो महिला प्रत्याशियों की दिलचस्प लड़ाई का गवाह बनने के लिए वोट देने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस चरण में बिहार के आठ सीटों पर चुनाव हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details