बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में सड़क किनारे बरामद हुए दो शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

सिवान पुलिस को दो शव मिले (Two Dead Body Recovered From Siwan) हैं. पुलिस शवों की शिनाख्त करने में जुट गई है. साथ ही पुलिस हादसे और हत्या दोनों ही बिंदूओं पर जांच कर रही है. एक शव के बारे में बताया जा रहा है कि हादसे में इसकी मौत हुई है. वहीं दूसरे शव के बारे में पुलिस पता करने में जुटी है कि आखिर मौत कैसे हुई.

सिवान से दो शव बरामद
सिवान से दो शव बरामद

By

Published : Nov 29, 2022, 12:25 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 1:48 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान में दो शवपुलिस को मिले हैं. पुलिस शवों की शिनाख्त करने में जुट गई है. साथ ही पुलिस हादसे और हत्या दोनों ही बिंदूओं पर जांच कर (Siwan police investigating death ) रही है. एक शव के बारे में बताया जा रहा है कि हादसे में इसकी मौत हुई है. वहीं दूसरे शव के बारे में पुलिस पता करने में जुटी है कि आखिर मौत कैसे हुई. यह मामला दरौली थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ेंः सिवान में सड़क किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका



हत्या या सड़क हादसाः सिवान में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. हत्या या सड़क हादसा का संदेह बना हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरौली थाना क्षेत्र के दोन डरेला गांव के पास सुबह ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव खून से लथपथ हालत में देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही गांव के ग्रामीणों की भीड़ वहां पहुंच गई. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई है. अभी तक कोई शव को नहीं पहचान पाया है.

घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिली है बाइकःदरौली में अज्ञात शव मिली है. वहीं से कुछ दूर पर एक बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. स्टेनर बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस थाने चली गयी है. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि यह हत्या है या सड़क हादसा.

Last Updated : Nov 29, 2022, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details