बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News : तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मौत - siwan today news

बिहार के सिवान जिले में नहाने के दौरान दो बच्चे गहरे पानी में चले गए थे. जिससे डूबने से उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

सिवान में दो बच्चों की डूबकर मौत
सिवान में दो बच्चों की डूबकर मौत

By

Published : Jul 6, 2021, 3:28 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान (Siwan) जिले के गोरियाकोठी में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत (Death By Drowning) हो गई. हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है.

ये भी पढ़ें : सिवान में दनादन छापे जा रहे थे 500-500 के नकली नोट, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

नहाने के दौरान हादसा
घटना गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक दो भाई आर्यन और आनंद तालाब की तरफ नहाने के लिए गए हुए थे. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने परिवार को सूचना दी की दोनों बच्चे तालाब में डूब गए हैं. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दोनों मासूमों को तालाब से निकाला गया. जिसके बाद आनन-फानन में दोनों बच्चों को सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया

इसे भी पढ़ें :जाली नोटों की डिलीवरी देने जा रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ा, कई बंडल नकली नोट बरामद

हादसे के बाद गांव में छाया मातम
घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है. वहीं परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है. दोनों बच्चे सैदपुर गांव निवासी टाइगर तिवारी के 7 वर्षीय और 8 वर्षीय पुत्र थे. दोनों बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने सरकार से मांग की जहां तक हो सके सरकार और प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए.

ये भी पढ़ें : सिवान में पत्रकार को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत, प्रेमिका से यूपी से मिलने आया था बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details