सिवान: जिले के माहपुर गांव के तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चे अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए थे. जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी. इस घटना से दोनों मृतकों के घर में मातम का माहौल है.
नहाने के दौरान हुई घटना
परिजनों ने बताया कि देर शाम तक बच्चों के घर नहीं लौटने पर उन्होनें खोजबीन शुरू की. जिसके बाद गांववालों से उनकी मौत की खबर मिली. बच्चे नहाने के दौरान गहरे पानी मे चले गए थे. जिससे डूबने से उनकी मौत हो गयी.
तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत सदमे में परिजन
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों की मां और उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरा गांव इस घटना से सदमे में है.
तालाब के पास कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं
समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने बताया कि जिस तालाब में बच्चे नहाने गए थे वहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. तालाब के निर्माण के बाद इसपर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होनें सरकार से मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपये देने की मांग की.