सीवान:बसंतपुर प्रखंड स्थित सरैया श्रीकांत पंचायत के विशुनपुरा और शेखपुरा गांव की सीमा पर दो बीघे में लगी गेंहू की फसल में आग लग गई. इससे फसल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई. ये आग यहां से गुजरने वाले हाईटेंशन बिजली के तार के आपस में संपर्क के कारण निकली चिंगारी के कारण लगी.
इस घटना में 20 से भी ज्यादा किसानों के खेत की फसल जल गई. हालांकि फसल में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फ्रायर बिग्रेड और स्थानीय अधिकारियों को दी. वहीं, गांव के युवाओं ने मौजूद साधन से ही आग को बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.