बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: अवैध वसूली से ट्रक चालक परेशान, आंदोलन और चक्का जाम करने की दी चेतावनी - illegal recovery in siwan

सिवान में अवैध वसूली से परेशान ट्रक चालकों ने दरौली थाना में आवेदन दिया है. साथ ही आंदोलन और चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है.

awaidh vasuli in siwan
awaidh vasuli in siwan

By

Published : May 25, 2020, 10:34 PM IST

Updated : May 26, 2020, 5:09 PM IST

सिवान: एक तरफ कोरोना जैसी महामारी से लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ अवैध ठेकेदारों की ओर से नियम के खिलाफ जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं. जिससे ट्रक चालक के साथ कई वाहन चालक भी परेशान हैं. इसको लेकर वाहन चालकों ने आवेदन भी दिया है. बता दें पूरा मामला दरौली थाना क्षेत्र के दरौली का है. जहां स्थानीय निवासी और ट्रक चालक ने डीएम और दरौली थानाध्यक्ष को पूरे साक्ष्यों के साथ ज्ञापन सौंपा है.

अवैध वसूली पर रोक की मांग
ज्ञापन में दरौली टैक्सी और बस स्टैंड पर अवैध वसूली का दावा करते हुए जांच और अवैध वसूली की रोक की मांग की गई है. अधिकारियों को दिए गए आवेदन के अनुसार मैरवा, गुठनी रघुनाथपुर से आने वाले चौराहे पर संजय दुबे की ओर से अवैध वसूली की जाती है. दरौली चौराहे के पास हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए पक्का ठोकर बनाकर प्रत्येक तरह के ट्रक और सभी तरह के मालवाहक गाड़ी और सवारी गाड़ियों से लाठी-डंडे के साथ रंगदारी दिखाकर अवैध वसूली की जाती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

24 घंटे होती है वसूली
आवेदन में बताया गया है कि संजय दुबे की ओर से एक रसीद भी काटा जाता है. जिस पर जिला परिषद सीवान बस स्टैंड का ठेकेदार लिखा हुआ है. इस रसीद पर किसी तरह के लाइसेंस के नंबर का भी जिक्र नहीं है. जबकि अभी तक किसी प्रकार का लाइसेंस किसी को भी नहीं मिला है. यदि लाइसेंस मिला भी होता तो ट्रक और मालवाहक गाड़ी से पैसा वसूली नहीं करना होता है.

अगर सवारी गाड़ी से पैसा लेना भी होता है, तो जिला परिषद ने जो स्थल निर्धारित है, उसी स्थल पर वसूली करनी है. जबकि नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे पर प्रत्येक तरह की मालवाहक गाड़ी और सवारी गाड़ी भी आती है. जो दरौली स्टैंड में नहीं है. उससे भी जबरदस्ती और भय दिखाकर 24 घंटे वसूली की जाती है.

ट्रक चालकों ने दिया आवेदन

आंदोलन करने की चेतावनी
इस समस्या को लेकर मालवाहकों और ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि अगर यही रवैया रहा तो हम लोग इस रास्ते से माल और मालगाड़ी लाना बंद कर देंगे. हम सभी ट्रक चालक आंदोलन और चक्का जाम करेंगे. आवेदन के हिसाब से यह साफ होता है कि दरौली में ऐसे वसूली का धंधा जांच का विषय है. हालांकि सूचना के अधिकार के अंतर्गत भी इससे सम्बन्धित जानकारी लोगों ने मांगी है और विभाग से जांच कर कड़ा रुख अख्तियार करने की गुहार लगाई है.

Last Updated : May 26, 2020, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details