बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में ट्रक और बाइक की टक्कर, महिला समेत 2 लोगों की मौत - सिवान में ट्रक और बाइक की टक्कर

सिवान में ट्रक और बाइक की टक्कर (truck and bike collision in siwan) में महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल है.

सिवान में सड़क हादसा
सिवान में सड़क हादसा

By

Published : Sep 22, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 7:09 AM IST

सिवान:बिहार के सिवान में सड़क हादसा (Road Accident in Siwan) हुआ है. अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल है. जिसे गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है. मरने वालों में महिला भी शामिल है. घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास की है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में यात्रियों से भरी बस ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो में मारी टक्कर, गर्भवती महिला समेत 10 लोग जख्मी

ट्रक और बाइक की टक्कर: ये घटना बुधवार देर रात की है, जब अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बडरम गांव के रहने वाले रामसेवक राम समेत तीन लोग सिवान के बैशाखी गांव से बडरम जा रहे थे, तभी सराय ओपी थाना क्षेत्र के ओवर ब्रीज के पास खड़े ट्रक से जा टकरायी.

महिला समेत 2 की मौत: इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. मृतक में एक महिला भी शामिल है. वहीं एक व्यक्ति की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. मृतक की पहचान रामसेवक राम और मिनता देवी के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान मुन्ना राम के रूप में हुई है.

हादसे के बाद आनन-फानन में असपास के लोगों ने तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां रामसेवक राम और मिनता देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मुन्ना राम की नाजुक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 22, 2022, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details