सिवान:आज तक आपने गहने, रुपये और कीमती सामानों की चोरी की बात सुनी होगी, लेकिन बिहार के सिवान जिले मेंचोरों ने ट्रांसफार्मरचुरा (Transformer theft in five villages of Siwan ) लिया, वो भी एक नहीं पांच. सिवान जिले के रघुनाथपुर में पांच ट्रांसफार्मर की चोरी से कई गांव अंधेरे में डूब गए. अजीबोगरीब चोरी का यह वाक्या सुनकर हर कोई हैरान है.
ये भी पढ़ें:तस्करी का अजब खेल: बिजली के ट्रांसफार्मर से शराब की सप्लाई, देखकर पुलिस भी दंग
सिवान के 5 गांवों में ट्रांसफार्मर की चोरी:ट्रांसफार्मर चोरी का यह मामला मामला सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना इलाके का बताया जाता है. रघुनाथपुर के पांच गांव के ट्रांसफार्मर पर चोरों ने हाथ साफ किया है, जिससे पांचों गांव अंधेरे में डूब गए. बताया जाता है कि रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 और 14 में रविवार की रात ट्रांसफर्मर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सोमवार सुबह जब लोग सो कर उठे तो लोगों को घटना का पता चला.
गांव में बिजली व्यवस्था बाधित, ग्रामीण परेशान: बताया जा रहा कि पांचों गांव में 16 KVA का ट्रांसफार्मर लगा था. चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी की घटना के बाद से गांव की बिजली व्यवस्था बाधित है और लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि गांव को अंधेरे में रख चोर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देना चाहते हैं. इसी वजह से उन्होंने ट्रांसफार्मर गायब कर दिया.
ट्रांसफार्मर की चोरी होने से सिवान में बिजली गुल: ट्रांसफर्मर चोरी होने की सूचना स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को दे दी है. जिसके बाद रघुनातपुर बाजा, पंजवार, कृषि फॉर्म, अमवारी और मुरारपट्टी गांव से पांच ट्रांसफर्मर चोरी होने की रिपोर्ट बिजली विभाग के जेई अमित मौर्य ने इसकी सूचना पुलिस थाने को दी है. इस बीच थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि ''मौखिक सूचना मिली है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''
''चोरों द्वारा 5 गांव का ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया गया है. चोरी वाली जगह से एक मोटरसाइकिल भी मिली है. जिसको स्थानीय थाना को दे दिया गया है. प्राथमिकि दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन दे दिया गया है.''- अमित मौर्य, जेई, रघुनाथपुर