बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: हेलमेट नहीं पहनने पर ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार बाप-बेटे को पीटा - नया वाहन अधिनियम लागू

ताजा मामला सिवान के बबुनिया मोड़ का है. जहां बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवक को पुलिस ने रोक लिया. जुर्माना भरने को लेकर पुलिस और बाइक सवार के बीच बहस होने लगी. इतने में पुलिसकर्मियों ने युवक को बुरी तरह पीटना चालू कर दिया.

पुलिस ने बाइक सवार बाप-बेटे को पीटा

By

Published : Sep 6, 2019, 4:03 PM IST

सिवान:राज्य में 1 सितंबर से नया वाहन अधिनियम लागू हो चुका है. सड़क पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर कार्रवाई कर पहले से कई गुना ज्यादा जुर्माना वसूल किया जा रहा है. वहीं, जिले की ट्रैफिक पुलिस इस नियम को लागू कराने के लिए बाइक सवारों से दो-दो हाथ करने पर अमादा है.

हेलमेट नहीं पहनने पर ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार बाप-बेटे को पीटा

हेल्मेट नहीं पहनने पर पीटा
ताजा मामला सिवान के बबुनिया मोड़ का है. जहां बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवक को पुलिस ने रोक लिया. जुर्माना भरने को लेकर पुलिस और बाइक सवार के बीच बहस होने लगी. इतने में पुलिसकर्मियों ने युवक को बुरी तरह पीटना चालू कर दिया. पिता को पिटता देख बचाने आए बेटे को भी पुलिस ने जमकर पीटा. पुलिस की पिटाई से घायल बाप-बेटों को जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस और परिजनों में जमकर बहस हुई

कार्रवाई की मांग
घटना की खबर मिलते ही घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वहीं, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details