सिवान:बिहार में अपराधी बेखौफ होकर गोलीबारी और रंगदारी जैसी घटना को अंजान दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के सिवान जिले का है. जहां दुकानदारों से पिछले कुछ दिनों से बदमाश लगातार रंगदारी (crooks demanding extortion in siwan) की मांग कर रहे है. वहीं रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं. जिसके बाद गुस्साए व्यापारियो ने सड़क जाम कर अपना विरोध जताया.
ये भी पढ़ें-दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
ज्वेलरी कारोबारी से रंगदारी की मांग:जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने दरौंदा थाना क्षेत्र के भिखाबांध बाजार स्थित ज्वेलरी कारोबारी अमित सोनी को दोपहर 1 बजे फोन कर के 5 लाख रुपए के रंगदारी (5 lakh extortion sought from gold trader in Siwan) की मांग की. वहीं रंगदारी नही देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई. जब इस घटना की सूचना अन्य व्यापारियों को मिली तो वे भड़क गए. और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे.
टायर जलाकर किया प्रदर्शन:घटना के विरोध में रविवार की दोपहर व्यापारियों ने सिवान पैगंबरपुर मुख्य पथ पर टायर जलाकर करीब 3 घंटे तक सड़क जाम रखा. इस दौरान व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की और जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ने की मांग की.