सिवानः आज स्मार्ट पुलिसिंग के जमाने में जो पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा करते हैं. वे खुद अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शहर के नगर थाना क्षेत्र के रामराज्य मोड़ पर बना टीओपी थाना भी इन्हीं में से एक हैं. शहर के रामराज्य मोड़ पर बने टीओपी थाने में शौचालय और पानी की उचित व्यवस्था नहीं है. जिससे लोगों को सुरक्षा देने वाले पुलिसकर्मी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. हर पल हर समय टीओपी थाने में रहकर लोगों को सुरक्षा प्रदान करने वाले और समस्याओं को निपटाने वाले खुद आज समस्या से जूझ रहे हैं.
यहां के पुलिसवालों के पास नहीं है शौचालय और पानी की व्यवस्था
एएसआई रामजी प्रसाद ने बताया कि टीओपी थाने में न ही पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय की व्यवस्था है. बिजली की व्यवस्था है परंतु पंखे की व्यवस्था नहीं है. वहीं, राम जी प्रसाद ने बताा कि शौचालय के लिए हमें दूसरे के घर या रेलवे लाइन पर जाना पड़ता है. जिससे काफी कठिनाइयां होती है.
पुलिसकर्मी खुद को कर रहे असुरक्षित महसूस
वहीं, एएसआई रामजी प्रसाद ने बताया कि टीओपी थाने में न ही पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय की व्यवस्था है. बिजली की व्यवस्था है परंतु पंखे की व्यवस्था नहीं है. रामजी प्रसाद ने बताया कि शौचालय के लिए हमें दूसरे के घर या रेलवे लाइन पर जाना पड़ता है. जिससे काफी कठिनाइयां होती है.
क्या कहते है एसपी
सिवान एसपी अभिनव कुमार ने फोन पर बताया कि अभी इस तरह की जानकारी मिली हैं. इसको दिखवाते हैं, जो भी समस्याएं होंगी. उसको जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश की जाएगी.