बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज कोटा से 1275 छात्रों को लेकर सिवान पहुंच रही है स्पेशल ट्रेन, तैयारियां पूरी - कोटा से सिवान

ट्रेन में सिवान के 593, गोपालगंज के 453 और पूर्वी चंपारण के 216 छात्र सवार हैं. ट्रेन के सिवान पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 12:45 बजे बताया गया है. अभिभावक होम क्वॉरेटीन का शपत पत्र भरकर बच्चों को घर ले जा सकेंगे.

सिवान
सिवान

By

Published : May 11, 2020, 11:18 AM IST

सिवानः कोटा से 1275 छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन आज सिवान रेलवे स्टेशन पहुंच रही है. ट्रेन के पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 12:45 बजे बताया गया है. इसके मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गई है. डीएम अमित कुमार पांडेय और एसपी अभिनव कुमार सहीत अन्य वरीय अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों के साथ मॉक ड्रिल भी किया गया.

ट्रेन में इन जिले के हैं छात्र
ट्रेन में सिवान के 593 छात्र, गोपालगंज के 453 और पूर्वी चंपारण के 216 छात्र सवार हैं. ट्रेन के स्लीपर कोच नंबरा 1 से 8 तक में गोपालगंज के छात्र, बोगी संख्या 9 से 18 तक में सिवान के छात्र, बोगी संख्या 19 से 22 तक में पूर्वी चंपारण के छात्र और 13 अन्य छात्रों की सीट दूसरे कोच में आरक्षित हैं.

डीएम और एसपी ने किया स्टेशन का निरीक्षण

होम क्वारंटीन के लिए भरना होगा शपथ पत्र
स्टेशन के बाहर टेंट लगाए गए हैं. जहां अलग-अलग चेंबर बनाए गए हैं. वहीं, प्लेटफार्म पर 24 बोगियों के लिए 24 स्टॉल लगाए गए हैं. जहां सभी छात्रों की स्क्रीनिंग कर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा. जिसके बाद फूड पैकेट देकर बसों के माध्यम से जीरादेई प्रखंड में बने रिसीविंग सेंटर के लिए रवाना किया जाएगा. फिर वहां से अभिभावक होम क्वॉरंटीन का शपथ पत्र भरकर बच्चों को घर ले जा सकेंगे.

स्टेशन परिसर का जायजा लेते वरीय अधिकारी

बता दें कि स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान एसडीओ संजीव कुमार, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय और सिविल सर्जन डॉक्टर यदुवंश कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details