सिवानः कोटा से 1275 छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन आज सिवान रेलवे स्टेशन पहुंच रही है. ट्रेन के पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 12:45 बजे बताया गया है. इसके मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गई है. डीएम अमित कुमार पांडेय और एसपी अभिनव कुमार सहीत अन्य वरीय अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों के साथ मॉक ड्रिल भी किया गया.
ट्रेन में इन जिले के हैं छात्र
ट्रेन में सिवान के 593 छात्र, गोपालगंज के 453 और पूर्वी चंपारण के 216 छात्र सवार हैं. ट्रेन के स्लीपर कोच नंबरा 1 से 8 तक में गोपालगंज के छात्र, बोगी संख्या 9 से 18 तक में सिवान के छात्र, बोगी संख्या 19 से 22 तक में पूर्वी चंपारण के छात्र और 13 अन्य छात्रों की सीट दूसरे कोच में आरक्षित हैं.