बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में चोरों का आतंक, फास्ट फूड दुकान से तीन लाख के सामान गायब - सिवान में फास्ट फूड दुकान में चोरी

बिहार के सिवान में फास्ट फूड दुकान में चोरी (Theft in fast food shop in Siwan) की घटना सामने आई है. चोरों ने दुकान का शेड तोड़कर कर वारदात को अंजाम दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में चोरों का आतंक
सिवान में चोरों का आतंक

By

Published : Oct 16, 2022, 2:20 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में चोरी की वारदात (Theft in Siwan) सामने आई है. जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. चोर आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. हालात ऐसे है कि छोटे-छोटे दुकानों को भी अब खूब निशाना बनाया जा रहा है. जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मसान माई मोड़ के समीप स्थित एक फास्ट फूड दुकान को चोरो ने निशाना बनाया और रेफ्रिजरेटर, मेकिंग चूल्हा गैस सिलेंडर समेत लाखों रुपए से अधिक की सामग्री पर हाथ साफ कर लिया है.

पढ़ें-सिवान में चोरों का आतंक, राइस मिल और किराना दुकान में किया हाथ साफ

दुकान से हुई 3 लाख की चोरी: घटना की जानकारी दुकान मालिक रविवार की सुबह हुई जब लोगों ने उन्हें बताया कि आपके करकटनुमा दुकान का शेड तोड़कर चोरी कर चोर फरार हो गए हैं. दुकान मालिक ने बताया है कि दुकान में रखे फ्रिज, फास्टफूड मेकिंग चूल्हा, गैस सिलेंडर समेत अन्य कई सामान और गल्ले में रखे 5000 हजार रुपए समेत करीब तीन लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. बता दें कि चोर दुकान का सब सामान उठा ले गए, जिससे दुकानदार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.



थाने में दर्ज कराई शिकायत: मड़कन के रहने वाले दुकानदार खजांती यादव ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. घटना बीती रात की है, वहीं दुकानदार का कहना है कि वह रात में अपना फास्ट फूड दुकान बंद करके घर पर सोने चले गया था. तभी बीती रात चोरो ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकान में चोरी की घटना के बाद हुसैनगंज पुलिस का कहना है कि इस मामले में उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी चोरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

"बीती रात अपना फास्ट फूड दुकान बंद करके घर पर सोने चले गया था. तभी रात को चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मैंने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. चोर दुकान में रखे फ्रिज, फास्टफूड मेकिंग चूल्हा, गैस सिलेंडर गल्ले में रखे 5000 हजार रुपए समेत करीब तीन लाख का सामन ले गए हैं"-खजांती यादव, दुकानदार

पढ़ें-सिवान में चरम पर चोरों का आतंक, बैग दुकान में हजारों रुपये की चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details